Piyush Goyal
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। केंद्रीय वस्त्र एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी रहेंगे। अपने इस वाराणसी दौरे के दौरान मंत्री पीयूष गोयल आज वाराणसी में दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। साथ ही उद्यमियों से मुलाकात कर हथकरघा एवं हस्तशिल्प की भी बात करेंगे।
जलयान से करेंगे यात्रा
मंत्री पीयूष गोयल वस्त्र उत्त्पादकों के सम्मेलन के 4 सत्र में शामिल होंगे। सम्मेलन के बाद केंद्रीय मंत्री वाराणसी स्थित नमो घाट पहुंचेंगे। नमो घाट से मंत्री जी की जलयान यात्रा शुरू होगी। वहां से वह बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। फिर वाहन से जलयान में ही सफर करते हुए वह संत रविदास घात तक जायेंगे। घाटों के इस यात्रा में मंत्री जी वस्त्र उद्यमियों से भी चर्चा करेंगे।
तमिल संगमम् में होंगे शामिल
अपने इस दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान केंद्रीय वस्त्र एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष बीएचयू में चल रहे तमिल संगमम् में भी शामिल होंगे। मंत्री जी के मौजूदगी में बुधवार और गुरुवार को तमिल संगमम् समारोह में वस्त्र उद्योग से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी। इस दौरान मंत्री पीयूष गोयल हथकरघा एवं हस्तशिल्प की भी बात करेंगे।
वाराणसी-तमिलनाडु के वस्त्र उद्यमियों के बीच कॉन्क्लेव
वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल संकुल में वाराणसी तमिलनाडु के वस्त्र उद्यमियों के बीच टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जुट व सिल्क उत्त्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं वहीं वाराणसी और तमिलनाडु के व्यापारी वस्त्र उद्योग से जुड़े मुद्दों पर मंथन भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: Road Accident: बीसीएम और बस के टकराने से बड़ी दुर्घटना, 21 घायल, 6 की मौत
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…