India News(इंडिया न्यूज),Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद पर कल सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसलै सुनाया था। जिसके अनुसार कोर्ट ने सर्वे के आदेश पर रोक लगा दी थी। इसी बीच खबर मिल रही है कि इस मामले से जुड़े वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की मिल रही है। पाकिस्तान उन्हे धमकी भरा मैसेज आया है। इस ऑडियो मैसेज में कहा गया कि तीन दिनों के भीतर उनका खेल खत्म कर दिया जाएगा। इस ऑडियो मैसेज में उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी गईं।
इसी बीच कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पक्षकार पांडे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यही नहीं, उनका फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया और उनके अकाउंट से अश्लील वीडियो और फोटो शेयर की गई। धमकी के बाद भेजने वाले ने ये ऑडियो मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन कर दिया। इस घटना पर सीएम योगी और प्रमुख सचिव गृह को लिखकर मामले की सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि “मेरे साथ ऐसी घटना हो गई जिसे मैं छुपा नहीं सकता हूं। पहले सुबह 10 बजे के पास धमकी दी गई और उसके बाद दोपहर लगभग 2 बजे धमकाया गया। दूसरी धमकी से मेरे पदाधिकारी तक घबरा गए।” आगे उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा “पाकिस्तान से आए कॉल पर मुझसे कहा गया- मैंने ईदगाह केस में चल रहे फौजदारी और सिविल वाद 15 दिन के भितर वापस न लिए तो मुझे, मेरी गाड़ी और केंद्रीय कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।”
ALSO READ:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…