इंडिया न्यूज, लखनऊ:
PM Awas Yojana in UP यूपी में दूसरी बार सरकार बनते ही योगी सरकार फार्म में आ गई है। जनता से जुड़े कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा नई योजनाओं को गति दी जा रही है। यूपी में 100 दिन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक लाख आवासों और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 8200 आवासों का निर्माण पूरा किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति के लिए पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए 100 दिन की कार्य योजना तैयार करवाई है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 के तहत अगले 100 दिन में 5000 किलोमीटर मार्गों का निर्माण पूर्ण किया जाएगा । 2800 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव किया जाएगा इस पर 12 सौ करोड़ रुपए व्यय होंगे। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान के तहत 300 प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन होगा और 15,000 विभागीय योजना के लाभार्थियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।