होम / PM Modi Attacks Opposition: जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi Attacks Opposition: जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : November 25, 2021

इंडिया न्यूज, जेवर:
PM Modi Attacks Opposition: गुरुवार को प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी। पीएम मोदी ने इस मौके पर जनसभा को संभाधित करते हुए कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। यह उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का काम करेगा। पीएम ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्यों की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से यूपी की छवि नकारात्मक बनाकर रखी गई।

कुछ दलों ने अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा PM Modi Attacks Opposition

जेवर एयरपोर्ट के शिलायांस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है। इन लोगों की सोच अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का और परिवार के विकास पर ही ध्यान दिया है जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। बुनियादी ढांचे का विकास हमारे लिए राजनीति का नहीं वरन राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परियोजनाएं अटकें या भटकें नहीं। हमारी कोशिश है कि परियोजनाओं का काम तय समय के भीतर पूरा किया जाए।

पूर्व की अखिलेश सरकार पर निशाना PM Modi Attacks Opposition

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व अखिलेश यादव सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जो सरकार थी उसने तो बकायदा चिठ्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस परियोजना को बंद कर दिया जाए लेकिन आज डबल इंजन सरकार की ताकत से हम उसी एयरपोर्ट के शिलान्यास के साक्षी बन रहे हैं। दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का सपना देखा था। उसके बाद ये एयरपोर्ट अनेक वर्षों तक दिल्ली और लखनऊ में जो सरकारें रहीं उनकी खींचतान में उलझा रहा।

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा PM Modi Attacks Opposition

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा। पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए। आज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आजादी के 7 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरू हुआ है जिसका वह हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार की कोशिशों से आज यूपी देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में बदल रहा है।

पिछले वर्षाें में 8 एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू PM Modi Attacks Opposition

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी, कभी घोटालों, कभी खराब सड़कों तो कभी माफियाओं के ताने सुनने में आते थे। पहले दशकों तक परियोजनाएं अटकी रहती थीं और दूसरों पर इसका ठीकरा फोड़ा जाता था। मौजूदा वक्त में हमारी डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आज डबल इंजन सरकार की ही देन है कि अकेले यूपी में ही पिछले वर्षों में आठ एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो चुकी हैं जबकि कहीं पर काम चल रहा है।

Read More: Akhilesh Yadav said in the rally : उत्तर प्रदेश की सत्ता में नहीं होगी भाजपा की वापसी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox