होम / PM Modi Reached Shahjahanpur: गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के लिए शाहजहांपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

PM Modi Reached Shahjahanpur: गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के लिए शाहजहांपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

• LAST UPDATED : December 18, 2021

इंडिया न्यूज़, शाहजहांपुर:
PM Modi Reached Shahjahanpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को रोड कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा देने के लिए शाहजहांपुर पहुंच चुके हैं। पीएम ने मंच पर पहुंच कर दोनों हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। मंच पर आने से पहले पीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट को देखा। पीएम यहां पर 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे। पीएम को देखने और उनके सम्बोधन को सुनने के लिए जनता में भारी उत्साह दिख रहा है। पीएम के साथ सीएम योगी भी मंच पर मौजूद हैं। मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री सुरेश खन्ना, संतोष गंगवार और प्रभारी मंत्री कपिल देव गंगावर मौजूद हैं।

एमआई-17 हेलिकाप्टर से शाहजहांपुर पहुंचे पीएम PM Modi Reached Shahjahanpur

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री बरेली से त्रिशूल एयरबेस पर विशेष विमान से उतरे और हेलिकाप्टर के बेड़े के साथ शाहजहांपुर रवाना हो गए। बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां 10 मिनट के विश्राम के बाद एमआई-17 हेलिकाप्टर से शाहजहांपुर पहुंचे। जहां गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे। गंगा एकसप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। कार्यक्रम में बदायूं, शाहजहांपुर तथा हरदोई से लोग भरी संख्या में पहुंचे हैं।

Read More: Income Tax Raids on SP Leaders: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के आवासों पर आयकर विभाग का छापा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox