इंडिया न्यूज, कानपुर:
PM Modi Will Inaugurate Kanpur Metro: कानपुर में मेट्रो चलाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, मेट्रो का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं और वह कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। हो सकता है कि पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं और आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं।
पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी हैं। राज्य के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार शनिवार को कानपुर पहुंच गए हैं, और उन्होंने जिला प्रशासन और मेट्रो के अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं है लेकिन 22 दिसंबर को इस पर मुहर लग सकती है। प्रदेश सरकार और कानपुर मेट्रो तैयारियों को अंजाम दे रहा है। लिहाजा तैयारियां इस बात की ओर इशारा कर रहीं हैं कि पीएम मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने शनिवार को शहर का दौरा कर 28 दिसंबर को शहर में पीएम मोदी के आने और मेट्रो के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया।
प्रमख सचिव आवास ने डीएम और एडीएम सिटी समेत सभी अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने उन्हें बताया है कि सभी तैयारियां पूरी हैं और गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक आईआईटी तक की जांच की गई है। दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि पीएम के मेट्रो सफर को बेहद खुशनुमा बनाया जाय और हर जगह खूबसूरत तस्वीरें लगाई जाए। माना जा रहा है कि मेट्रो को 22 दिसंबर तक एनओसी मिल सकती है।
पीएम के कानपुर आगमन को लेकर डीएम ने विकास भवन में बैठक की और बताया कि निराला नगर मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी और यहां पर सवा लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें एक लाख लाभार्थी हैं। प्रशासन ज्यादा भीड़ को देखते हुए तैयारी कर रहा है। पीएम की रैली में कानपुर के आसपास के जिलों के लोग आएंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…