इंडिया न्यूज, लखनऊ:
PM Modi Will Lay Foundation of Ganga Expressway: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर शाहजहांपुर पहुंचेंगे और सवा दो बजे हेलिकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम का विमान दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार सुबह 11: 25 पर रवाना होगा और 12:10 पर विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेगा। वहां से 12:15 पर एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के लिए निकलेंगे और करीब 12:50 पर शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पर पहुंचेंगे। 12:55 पर वह हेलिपैड से वाहन से 1 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 1 से 2 बजे के बीच पीएम गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 2 बजकर 5 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से निकलकर 2 बजकर 10 मिनट पर हेलिपैड पर पहुंचेंगे। 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ेगा और 2 बजकर 50 मिनट पर पीएम बरेली पहुंचेंगे।
दो बजकर 55 मिनट पर पीएम एयरफोर्स के विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर पीएम का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का 52 किलोमीटर का हिस्सा शाहजहांपुर से होकर गुजर रहा है।
पीएम मोदी की रैली में एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आने वाले बदायूं और हरदोई जिले के लोग शामिल होंगे। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे के किनारे रैली स्थल होने के कारण यातायात को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। रैली में शामिल होने वाले वाहनों को ही हाईवे पर चलने की अनुमति होगी। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर 18 दिसंबर को जिले के सभी बोर्ड के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। डीएम इंद्र विक्रम सिंह की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी डीआईओएस शौकीन सिंह ने दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। रूट प्लान सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान नेशनल हाईवे पर सिर्फ रैली में जाने वाले और स्थानीय वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया है कि शाहजहांपुर का रूट डायवर्जन घोषित होने के बाद गुरूवार को बरेली का प्लान भी घोषित कर दिया गया है।
फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास पीलीभीत रोड आदि पर प्वाइंट बनाकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि आवागमन में दिक्कत न हो। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मरीजों को लेकर जाने वाले निजी वाहनों, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को डायवर्जन की व्यवस्था से छूट रहेगी। वे अपनी सुविधानुसार आ-जा सकेंगे।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…