इंडिया न्यूज, lucknow : PM Narendra Modi told UP ministers : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में भगवान बुद्ध के दर्शन कर लखनऊ आए। यहां वह सीएम आवास में यूपी के मंत्रियों से मिले और उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म करके, अफसरों से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आप को गढ़ने का समय है। पीएम ने मंत्रियों के संग लंबी चर्चा की और अपने अनुभव भी सांक्षा किए।
पीएम कालीदास मार्ग पर सीएम आवास पहुंचे। यहां पर कुछ समय आरक्षित रखने के बाद मंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई। योगी मंत्रिमंडल के साथ हुई इस पहली बैठक में पीएम मोदी ने माहौल को बिल्कुल हल्का रखा। पहले दूर-दूर बैठे मंत्रियों को पास ही बुला लिया। एक-एक कर सभी मंत्रियों से परिचित हुए।
पीएम मोदी ने मंत्रियों से उनके विभाग के कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री तो विभागीय कार्ययोजना के साथ ही बैठक में पहुंचे थे, लेकिन पीएम ने बैठक का स्वरूप विचार-विमर्श जैसा रखा। जो भी मंत्री बोलना चाहता, वह हाथ उठाता तो उसे मौका दिया जाता।
प्रधानमंत्री ने बैठक में मंत्रियों के संग अपना अनुभव सांक्षा किया। उन्होेंने बताया कि पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो वीआइपी कल्चर को देखा। सलाह दी कि मंत्रियों को वीआइपी कल्चर से दूरी रखनी चाहिए। अधिकारियों के साथ भी मित्रवत व्यवहार रखेंगे तो काम अच्छा और जल्दी होगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर उनका खास जोर था।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं, विशेष अधिवक्ता आयुक्त ने कोर्ट में दी जानकारी
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में ‘शिवलिंग’ मिलने पर सील हुआ ‘वजुखाना’