इंडिया न्यूज, शामली/मेरठ।
Police Caught Crook of Sanjeev Jeeva Gang with AK 47 : शामली में पुलिस ने एके-47 के साथ संजीव जीवा गैंग के बदमाश अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। बरामद एके-47 रोमानिया की बनी बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1300 से भी ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं। (Police Caught Crook of Sanjeev Jeeva Gang with AK 47)
मेरठ में 11 मार्च को सरदार वल्लभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से भी उसके तार जुड़ रहे हैं। मेरठ में यूनिवर्सिटी के डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में सिसौली का रहने वाला अनिल बालियान गिरफ्तार हुआ था। अनिल बालियान जेल में बंद है। प्रोफेसर राजवीर पर इसी एके-47 से हमला किया जाना था। लेकिन बाद में योजना बदल दी। अनिल उर्फ पिंटू पूर्व में कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में जेल भी जा चुका है।
बताया गया कि अनिल उर्फ पिंटू जनपद मुजफ्फरनगर के भौरा कलां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीन नगर का रहने वाला है। विक्की त्यागी हत्याकांड की सीबीसीआईडी जांच में अनिल का नाम प्रकाश में आया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। 11 मार्च को शूटर्स ने मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी डीन राजवीर सिंह पर कई गोलियां बरसाई थी। (Police Caught Crook of Sanjeev Jeeva Gang with AK 47)
हालांकि, डीन हमले में जिंदा बच गए। अब जिस पर उनकी हत्या करवाने की साजिश रचने का आरोप है, वो आरती मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है। उसके पिता रिटायर्ड एएसपी हैं और भाई पुष्पराज भटेले जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट हैं।
(Police Caught Crook of Sanjeev Jeeva Gang with AK 47)
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर