Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि हमारे फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं के आसिम राजा बैठे धरने पर
पुलिस पर सपाइयों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सपा से प्रत्याशी आसिम राजा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी आवास के सामने धरने पर गए। उनका आरोप है कि जब से उपचुनाव का एलान हुआ है पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस सपाइयों के घरों में घुसकर धमकी दे रही है और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रही है। उन्होंने कहा कि उनको पुलिस पर भरोसा नहीं है। रामपुर में सेना की देखरेख में चुनाव हो।
नहीं करेगी पुलिस किसी को तंग
वहीं रामपुर से उपचुनाव सपा प्रत्याशी आसिम राजा पुलिस हिरासत में है। आसिम राजा शाम से एसपी आवास पर अपने समर्थकों के साथ सहित धरने पर बैठे थे। रविवार दोपहर के वक्त सपा के प्रत्याशी आसिम राजा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद शाम लगभग पौने छह बजे सपाई एसपी आवास के सामने धरने पर बैठ गए थे। आसिम राजा का कहना है कि एसपी ने आश्वासन दिया था कि पुलिस किसी को तंग नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: डिंपल यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- भाजपा नेता, कार्यकर्ता बांट रहे रुपए और शराब