होम / Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case : पकड़ा गया डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी सिपाही, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत असलहा बरामद

Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case : पकड़ा गया डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी सिपाही, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत असलहा बरामद

• LAST UPDATED : April 8, 2022

इंडिया न्यूज, शामली।

Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case : लेन-देन के विवाद में मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी भूपेंद्र और उसके पुत्र अर्जुन की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सिपाही विक्रांत व उसके साथी मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सिपाही के पास से सर्विस पिस्टल सहित हत्या में प्रयुक्त अन्य असलहा भी बरामद किया है। (Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case)

पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिपाही विक्रांत नोएडा में आईबी के पूर्व निदेशक सैय्यद आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था, जिसके चलते उसे सर्विस पिस्टल मिला हुआ था। वह ड्यूटी से गायब था और पिस्टल लेकर अपने गांव मखमूलपुर आ गया था।

आरोपियों से पूछताछ जारी (Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case)

वहीं गुरुवार रात सिपाही विक्रांत और उसके साथी को पुलिस ने शामली से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार रात सिपाही के भाई अर्जुन, पत्नी शिवानी और मां सुरेश को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी सिपाही का पिता वीरेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। (Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case)

शिवानी और सुरेश की घटना में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की जा रही है। डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ने कपड़े बदल लिए थे। सिपाही से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

(Police have Main Accused Constable Arrested in Murder Case)

Also Read : Coronavirus Increasing in Delhi NCR : फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, अप्रैल में दिल्ली में आए सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox