होम / Police Recovered Rs 18 Lakh From Creta Car: आधी रात में सड़क पर निरिक्षण के लिए निकले SSP झांसी, क्रेटा कार से 18 लाख रुपए किए बरामद

Police Recovered Rs 18 Lakh From Creta Car: आधी रात में सड़क पर निरिक्षण के लिए निकले SSP झांसी, क्रेटा कार से 18 लाख रुपए किए बरामद

• LAST UPDATED : January 22, 2022

Police Recovered Rs 18 Lakh From Creta Car

इंडिया न्यूज़, झांसी:
Police Recovered Rs 18 Lakh From Creta Car: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के चलते प्रदेश भर में चुनावी आचार संहिता (Election Code of Conduct) लागू है। आचार संहिता को देखते हुए पुलिस भी लगातार सख्ती बरत रही है। झांसी में 41 जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। SSP शिवहरि मीना आधी रात को अचानक चेकिंग की हकीकत जानने के लिए सड़क पर निकल पड़े। चेकिंग अभियान के दौरान देर रात पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक क्रेटा कार से 18 लाख रुपए बरामद किए हैं।

इस गाड़ी में दो लोग बैठे थे, जिनमें से एक का नाम सत्यनारायण बताया जा रहा है जो राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाला है। उसका साथी दामोदर महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में दोनों के पास ही 18 लाख रुपए के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कॉलहाल पुलिस ने रकम को ज़ब्त कर लिया है और पूछताछ की जा रही है ।

मऊरानीपुर तिराहे पर पकड़ी गाड़ी

SSP के निकलने की जानकारी मिलते ही झांसी पुलिस अलर्ट हो गई, और एक-एक गाड़ी को रोककर जांच की गई। करीब देर रात 12 बजे मऊरानीपुर तिराहे पर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की क्रेटा को रोककर चेक किया तो डिग्गी से 18 लाख रुपए नकद बरामद हुए। SSP शिवहरि मीना ने शिवानी तिराहा, मऊरानीपर तिराहा, मेडिकल तिराहा, बिहारी तिराहा, चित्रा चौराहा समेत कई नाकों का खुद निरीक्षण किया।

Read More: CM Yogi Shows Green Signal to Election Chariot: भाजपा ने तेज किया अपना चुनावी प्रचार, सीएम योगी ने चुनाव रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox