इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Police will be Seen in a New Avatar from the New Year : नए साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की तस्वीर बदल जाएगी। दरअसल, 1 जनवरी से सिपाही से लेकर डीजीपी तक के बाजू पर नया मोनोग्राम दिखेगा। जिसके बाद यूपी पुलिस नए रूप में दिखेगी। (Police will be Seen in a New Avatar from the New Year)
पुलिस विभाग की ओर से नया मोनोग्राम जारी कर दिया गया है। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से पुलिस के काम करने के तरीकों में भी कई अहम बदलाव हुए हैं। इन बदलावों के बाद अब यूपी पुलिस अपने काम को और प्रभावी ढंग से कर पा रही है।
इन बदलावों की बात करें तो पुलिस में जांच इकाई का गठन किया जाना काफी कारगर साबित हुआ। जांच इकाई के गठने के बाद जल्द से जल्द मामलों का निपटारा किया जा रहा है। (Police will be Seen in a New Avatar from the New Year)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जबसे सीएम योगी ने कमिश्नरेट और जिले के समस्त पुलिस थाने में एक विवेचना इकाई का गठन करने के निर्दश दिए, काम में काफी तेजी देखी गई है।
(Police will be Seen in a New Avatar from the New Year)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल