इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Policeman Beat Tea Vendor: उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिसकर्मी ने चाय विक्रेता बगड़ू (28) की पिटाई सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि उसने चाय लाने में देरी कर दी थी। मामला शहाबगंज थाना के समीप का है, चाय विक्रता के साथ पिटाई की घटना तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने और पीड़ित ने शिकायत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से की थी, पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ चकिया से जांच कराई जिसमें पिटाई का मामला सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित कांस्टेबल राम अवतार यादव को निलंबित कर दिया है।
पीड़ित चाय विक्रेता व्यक्ति बगड़ू गांव शिवपुर निवासी है जिसकी थाना के पास ही दुकान है। दुकानदार ने शिकायत में बताया है कि थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे चाय आर्डर किया। उसकी गुस्ताखी यह थी कि चाय पहुंचाने में उसे विलंब हो गया। इससे नाराज पुलिसकर्मी ने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी, मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। पुलिस की छवि पर उठे सवालों का जवाब देने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
Read More: Sapna Chaudhary: सपना चौधरी को लखनऊ में करना पड़ेगा कोर्ट का सामना