power crisis in bareilly
इंडिया न्यूज, Bareilly: power crisis in bareilly : बरेली में बिजली संकट है। घंटोें तक बिजली नहीं आ रही है। इसके चलते लोग परेशान हैं। कही ट्रांसफार्मर खराब हो रहा है तो कही लोकल फाल्ट के कारण सप्लाई बाधित हो रही है। कई इलाके ऐसे हैं जहां करीब 8 घंटे तक बिजली गुल रही है।
सिद्धार्थनगर में ट्रांसफार्मर जल गया। बिजली कर्मी सुबह नौ बजे तक उसे सही करने में जुटे रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई। दोपहर 12 बजे के बाद ट्रांसफार्मर बदला जा सका, तब बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। इससे वहां के लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत सब स्टेशन पर काल करके जानकारी करनी चाही तो अधिकांश लोगों के काल अटेंड नहीं हुए।
कोहाड़ापीर स्थित बीडीए कालोनी टीबरीनाथ मंदिर में भी सोमवार को दोपहर में तीन घंटे बिजली कटौती की गई। शाम सात बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे उमस भरी गर्मी में भी लोगों के घरों में एसी कूलर नहीं चल सके। चक महमूद, सुभाषनगर समेत अन्य कई इलाकों में भी बिजली कटौती करने का क्रम जारी रहा।
किला क्षेत्र के शास्त्री नगर में बिजली का एक फेस चला गया। शिकायत मिलने पर विद्युत टीम ने काफी देर पेट्रोलिंग करने के बाद फाल्ट को खोजा। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट तैयार नहीं, विशेष अधिवक्ता आयुक्त ने कोर्ट में दी जानकारी
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में ‘शिवलिंग’ मिलने पर सील हुआ ‘वजुखाना’