होम / Power Cut in Kanpur : आज भी दिनभर कटौती से लोग होंगे परेशान

Power Cut in Kanpur : आज भी दिनभर कटौती से लोग होंगे परेशान

• LAST UPDATED : June 10, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर

Power Cut in Kanpur :  भीषण गर्मी और लू का प्रकोप लगातार जारी है। कानपुर में बिजली की कटौती ने शहरवासियों का चैन छीन रखा है। शुक्रवार को भी शहर के कई मोहल्लों में ऐसा ही हाल रहेगा। केस्को से मिली जानकारी के अनुसार आज आर्य नगर, स्वरूपनगर, खलासी लाइन जैसे वीआईपी मोहल्लों में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी। (Power Cut in Kanpur)

व्यवस्था बेपटरी हो गई (Power Cut in Kanpur)

बढ़ती गर्मी से लोड बढ़ा और बिजली कटौती की व्यवस्था बेपटरी हो गई। बढ़ी गर्मी की वजह से फॉल्ट भी ताबड़ोड़ हो रहे है। गुरुवार को भी शहर का करीब तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, इसके बावजूद फाल्ट और मरम्मत का कार्य जारी रहा।

10 बजे से एक बजे तक शटडाउन (Power Cut in Kanpur)

कल्याणपुर, रावतपुर,जरीब चौकी फीडर और खंड के कई मोहल्लों में शुक्रवार को बिजली की कटौती की जाएगी। इसके पीछे आने वाले जो सूचना मिली है वो पेड़ों की छटाई बताई जा रही है। इस वजह से सुबह 10 बजे से एक बजे तक शटडाउन रहेगा।इसी तरह, फूलबाग खंड के भारत माता के पास बने उपकेंद्र से पटकापुर फीडर की आपूर्ति अंडरग्राउंड केबल फाल्ट होने के कारण से दोपहर एक बजे से तीन बजे तक शटडाउन रहेग।

(Power Cut in Kanpur)

यह भी पढ़ेंः इटावा में महिला थानाध्यक्ष ने सिपाही संग लिए सात फेरे 

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox