Prabhas-Kriti: (Prabhas and Kriti going to get engaged in Maldives?) विदेशी सेंसर बोर्ड के एक सदस्य उमैर संधू ने प्रभास और कृति की सगाई को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि कृति सेनन और प्रभास अगले महीने मालदीव में सगाई करने जा रहे हैं, जिसको लेकर वो बहुत खुश हैं। फैंस इस खबर को सुनने के बाद इसकी आधिकारिक पुष्टि को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और बॉलीवुड की अभिनेत्री कृति सेनन काफी वक्त से चर्चा में हैं कहा जा रहा हैं कि कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इसको लेकर कोई भी कंफर्मेशन नहीं दिया है। अटकलों के मुताबिक, दोनों ही कलाकार एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। और अब दोनों ही कलाकारों की सगाई को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।
file photo
दरअसल, विदेशी सेंसर बोर्ड के एक सदस्य उमैर संधू ने प्रभास और कृति की सगाई को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि कृति सेनन और प्रभास अगले महीने मालदीव में सगाई करने जा रहे हैं, जिसको लेकर वो बहुत खुश हैं। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही इस खबर को लेकर प्रभास और कृति ने भी कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। दोनों ही कलाकारों के फैंस इस खबर को सुनने के बाद इसकी आधिकारिक पुष्टि को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
file photo
हालांकि अभिनेत्री कृति सेनन ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है। और इस बात पर जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे-मुझे अपना बबल फोड़ने दीजिए। अभिनेत्री ने लिखा ये अफवाह पूरी तरह से निराधार हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष में अभिनेता प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं।