होम / Pratapgarh Crime : पुलिस ने शराब केस में 10 पर लगाया गुंडा एक्ट

Pratapgarh Crime : पुलिस ने शराब केस में 10 पर लगाया गुंडा एक्ट

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:

Pratapgarh Crime प्रतापगढ़ जनपद में शराब के गैरकानूनी कारोबार में लिप्त रहने के आरोप में नामजद लोगों पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते अप्रैल माह में कुंडा के बाबूगंज बाजार के पास बरामद करोड़ों की शराब के मामले में नामजद आरोपितों में से 10 के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से कुछ लोग बाहर है तो कुछ आरोपित जेल में है।


1745 पेटी बरामद हुई थी अंग्रेजी शराब Pratapgarh Crime

आठ महीने पहले कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज स्थित पांच दुकानों से 1745 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इसमें सुधाकर सिंह पुरमई सुल्तानपुर महेशगंज, संदीप उर्फ सन्नू, राजीव उर्फ राजू सिंह निवासीगण अत्ता नगर कुंडा, नौरंग सिंह टिकरिया कुंडा, नेता उर्फ कमलेश गौतम मझिलगांव कुंडा, अनूप सिंह धौरेहट रामगढ़, प्रदीप सिंह उर्फ प्रधुम्न सिंह कनावां, अरूण कुमार उर्फ राजू किशुनी जगापुर महेशगंज, समर सिंह अनखोरिया कुंडा, शेखर सिंह उर्फ राज प्रताप सिंह शकरदहा बाघराय के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एक आरोपी जेल में है Pratapgarh Crime

इन आरोपितों में से सुधाकर सिंह जेल में है, जबकि बाकी अन्य लोग बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बाहर घूम रहे लोगों में खलबली मच गई है। इस मामले में खास बात यह भी रही कि लोकल पुलिस व आबकारी विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया था। एडीजी प्रयागराज की टीम ने छापे मारे थे। जमीन में गड़ी शराब व उसे बनाने का केमिकल बड़े पैमाने पर मिला था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox