इंडिया न्यूज,प्रतापगढ़:
Pratapgarh Crime एक महिला ने अपने छह माह के बच्चें के संग नहर में छलांग लगा दी। उसे ऐसा करते कुछ ग्रामीणों ने देखा और उन लोगों ने महिला को तो बचा लिया लेकिन तेज बहाव में बच्चा बह गया। सूचना पा कर पुलिस सक्रिय हुई। महिला से पूछताछ की तब पता चला कि उसे उसके ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। तंग आकर उसने अपने बेटे के संग जीवन को खत्म करने जैसा हौलनाक फैसला कर लिया था। पुलिस ने इस ममाले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
संग्रामगढ़ क्षेत्र के अस्थवा गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी किरण (25) निवासी दुलुआमई थाना मानिकपुर से जुड़ा है। से हुई थी। किरन का आरोप है कि ससुरालीजन उसे प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान किरन रात में छह माह के बेटे के साथ घर से निकली। उसने गांव से करीब एक किमी दूर बेटे को गोद में लेकर शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी।
ग्रामीणों ने किरण को कूदते देखा तो उसे बचाने के लिए जुट गए। काफी प्रयास कर किरण को बचा लिया जबकि छह माह का बेटा पानी में बह गया। रात में काफी देर तक ग्रामीणों ने बच्चे की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका था। ग्बच्चे के बारे में पूछने पर किरण उसके नहर में बह जाने की बात कह रही थी।
किरण व उसके भाई पवन का कहना है कि ससुराल के लोग आए दिन किरन को मारते-पीटते थे। यहां तक की खाना भी नहीं देते थे। ससुरालीजनों ने उसे मासूम बच्चे सहित घर से भगा दिया था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।