इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
pratapgarh crime news यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे फेक दिया गया। उसका शव बुधवार को मिला। सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या रोकईयापुर स्थित महुआतर गांव निवासी राकेश कुमार पटेल 28 की हुई है। वह मंगलवार की शाम घर से निकला था लेकिन रात में घर लौट कर नहीं आया।
संग्रामगढ़ थाना इलाके में रोकईयापुर स्थित महुआतर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को करीब तीन किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र के रामापुर नहर के पास खेत में एक युवक का शव देखा तो क्षेत्र में खलबली मच गई। युवक का शव मिलने की जानकारी होने पर राकेश के स्वजन भी मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त करने के बाद सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोकईयापुर गांव निवासी राकेश अपने पिता के साथ चंडीगढ़ में रहता था। परिवार को चंडीगढ़ ले जाने के लिए दो महीने पहले गांव आया हुआ था। होली के बाद उसे जाना था। परिजनों का कहना है कि राकेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह यह कह कर घर से निकला कि वह चौराहे तक जा रहा है।
रात में राकेश घर लौट कर नहीं आया तो स्वजन व दोनों बच्चे सो गए। सुबह आसपास के लोगों की मदद से घर के दरवाजे की कुंडी खोली गई तो उसकी पत्नी सुनीता देवी पति राकेश की खोजबीन करना शुरू कर दी, खोजबीन के दौरान घर से करीब दो किलोमीटर दूर रोकईयापुर रामापुर सीमा बार्डर पर गेहूं के खेत में उसका शव बड़ा देख वह रोने बिलखने लगी। युवक का शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई जिसके फोन आने के बाद राकेश घर से बाहर गया हुआ था। पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संग्रामगढ़ के एसओ अनिल पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है।
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले