Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh) । मैनपुरी, खतौली और रामपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीनों सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2014, 2017, 2019 और 2022 की तरह एक बार फिर से जनता समाजवादी पार्टी को नकार देगी। वहीं सपा के प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ने के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव हताश हैं, जनता उनके चाल चरित्र को जान चुकी
डिप्टी सीएम ने कहा है कि सपा ने जो अपने समय में गुंडागर्दी की है, उसी तरह दूसरों को लेकर भी सोच रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ऐसी नहीं है। समाजवादी पार्टी जिन गुंडा और माफियाओं के दम पर चुनाव लड़ती और जीतती थी, आज वह सभी सलाखों के पीछे हैं। समाजवादी पार्टी के चाल और चरित्र को जनता भी जान चुकी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि इस बार जनता मैनपुरी, रामपुर और खतौली में कमल खिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की हताशा बता रही है कि मैनपुरी और रामपुर खतौली में इस बार भारी बहुमत से कमल खिलने जा रहा है।
शिवपाल को बताया चुनावी चाचा
वहीं, शिवपाल सिंह यादव को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी चाचा बताया है। केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल सिंह यादव को चैलेंज किया है कि जसवंतनगर में इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें, उनको जमीनी हकीकत पता चल जाएगी। वहीं लखनऊ में विधायक निवास पर पार्टी कार्यालय चलाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्रवाई की बात कही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि शिवपाल सिंह यादव को बंगला विधायक होने के नाते मिला है, पार्टी कार्यालय चलाने के लिए बंगला नहीं मिला है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही मामले में विचार कर कार्रवाई की जाएगी।
राहुल त्रिपुंड लगाकर मंदिर मंदिर घूम रहे
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी नेताओं पर जय सियाराम नहीं बोलने के आरोप को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जय सियाराम बोल रहें हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक जीत है, यह परिवर्तन का दौर है। जो कांग्रेस पार्टी कभी भगवान श्री राम के अस्तित्व को नकारती थी, आज उसे जय सियाराम कहना पड़ रहा है। आज राहुल गांधी को त्रिपुंड लगाकर और धोती पहनकर भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगानी पड़ रही है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां कभी जालीदार टोपी लगाकर रोजा इफ्तार पार्टी करती थीं, और फोटो सेशन में गर्व महसूस करती थीं। लेकिन मंदिर जाने में परहेज करती थी। आज उन्हें भी भगवान श्री राम और मंदिर की याद आ रही है, यही भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की जीत है। डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और दूसरे विरोधी दलों के विचारधारा की यह हार है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, डिंपल ने निकाला रोड शो
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…