इंडिया न्यूज,Prayagraj : Prayagraj fake e rickshaw charge case : प्रयागराज के रसूलपुर इलाके में फर्जी ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़ हुआ। वहां पर अवैध बिजली कनेक्शन से एक साथ 32 ई रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। इस मामले में एक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विजली विभाग को फर्जी चार्जिंग सेंटर की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद एसडीओ करेली एबी यादव ने टीम के साथ भोर में रसूलपुर स्थित एक हाते में छापेमारी की। हाते में दाखिल होते ही सामने का नजारा देख अधिकारी चकित रह गए। 32 ई-रिक्शा खड़े थे और सभी चार्जिंग में लगे हुए थे।
बिजली के तार पर इतनी ही कटिया फंसाई गई थी। कई ई-रिक्शा चालक यहां मौजूद थे। अधिकारियों ने पूछा तो इन लोगों ने बताया कि प्रतिमाह 100 रुपये प्रति ई-रिक्शा के हिसाब से दिया जाता है। रात को ही इसे चार्जिंग में लगाया जाता है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है
यह भी पढ़ेंः नाराज चल रहे आजम खां से मिले अखिलेश यादव, बोले- आप जल्द स्वस्थ्य हों