Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लूट के मामले में फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मार ली। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियार है। वह अक्टूबर में मांडा के बरहा कलां गांव में मिनी बैंक संचालक राजीव विश्वास से 1.8 लाख की लूट में वांछित चल रहा था।
13 अक्टूबर को हुई थी वारदात
13 अक्टूबर को हुई लूट की वारदात में खीरी के कैथवल कटनहवा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ब्रह्मदेव उर्फ सुल्ली (24 साल) शामिल था। इस लूट कांड में शामिल रहे उसके दो साथी मेजा उरुवा निवासी सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश व मांडा के बहेलियापुर गांव निवासी मोनू भारतीया को पुलिस ने तीन नवंबर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जबकि ब्रह्मदेव की तलाश की जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, तभी से उसकी तलाश चल रही थी। शुक्रवार रात 9 बजे के करीब वह घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ मृत पड़ा मिला। उसे गोली लगी थी और बगल में तमंचा पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तमंचा कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में घरवाले भी कुछ बता नहीं पाए हैं। पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा। वह खीरी थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर मेजा, शंकरगढ़, मुट्ठीगंज, खीरी व प्रतापगढ़ के उदयपुर में दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: APO 2022 के मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, 9 और 10 जनवरी को होगी परीक्षा
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…