इंडिया न्यूज,प्रयागराज:
Prayagraj Inspector Son Murder Case सराय इनायत में पालीकरनुपर गांव निवासी दारोगा बाबूचंद्र यादव के बेटे आशीष यादव मर्डर केस में गोली मारने का आरोपी युवक राजगुरु फरार है। पर उसकी फेसबुक पर पिस्टल के संग पोस्ट की गई फोटो इन दिनों वायरल हो गई है। इधर पुलिस उसकी गिरफ्तारी देर शाम तक नहीं कर पाई। मंगलवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर आशीष के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस हत्या में गांव के प्रधान समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। एसरायइनायत पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है, लेकिन गोली मारने का आरोपित युवक राजगुरू तिवारी उर्फ नन्हें पकड़ में नहीं आया है।
सरायइनायत के पालीकरनपुर गांव निवासी बाबूचंद्र यादव पुलिस विभाग में दारोगा हैं। उनकी तैनाती मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस लाइन में है। उनके पुत्र आशीष यादव की सोमवार शाम पांडेयपुर चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े भाई आलोक यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम वह अपने भाई आशीष और चचेरे भाई आशीष यादव उर्फ भोथू पुत्र गुलाब चंद्र यादव के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर पांडेपुर चौराहे पर पहुंचे थे
तभी प्रधान संतोष यादव, पवन यादव, मिथलेश यादव, तारावती, शुभम, राजगुरु उर्फ नन्हें तिवारी, आजाद तिवारी उर्फ मंजू, राजेश तिवारी, राजाबाबू तिवारी, प्रिंस तिवारी व चुलबुल उर्फ कृष्ण मुरारी ने घेर लिया। इसमें प्रधान संतोष यादव समेत कई ने पिस्टल ले रखा था। सभी अचानक हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे। इसी बीच राजगुरु उर्फ नन्हें तिवारी ने पिस्टल से आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी।
Also Read : Surprise inspection of Deputy CM Brajesh Pathak : डिप्टी सीएम ने किया केजीएमयू का औचक निरीक्षण
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर