Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर अखाड़े ने माघ मेले में लगने वाले शिविर के लिए भूमि पूजन किया। संगम लोवर चौराहे के ओल्ड जीटी रोड पर लगने वाले शिविर में का भूमिपूजन संपन्न हुआ। । उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि और किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने भूमि पूजन किया।
किन्नरों का सनातन धर्म में अस्तित्व था, आगे भी रहेगा
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने कहा है कि किन्नर भी समाज का अंग है। किन्नर माघ मेले में शामिल होकर यह संदेश देना चाहते हैं, कि किन्नरों का भी सनातन धर्म में अस्तित्व था और आगे भी रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है, कि जिस तरह से योगी सरकार माघ मेले को 2025 के महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश कर रही है। निश्चित तौर पर श्रद्धालुओं, कल्प वासियों और साधु-संतों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कोविड-19 की गाइड लाइन का करें पालन
महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी माघ मेला में लगे शिविर में 2 जनवरी को आयेंगे। वह पूरे माघ मेला में रह कर कथा, हवन और भंडारे में शामिल होंगी। शिविर में सामाजिक जागरूकता के कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमें बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के लोग शामिल होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है, कि बढ़ते हुए कोविड को देखते हुए सभी लोग मास्क लगाकर आए। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन जरूर करें।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हैलट में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का किया उद्घाटन
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…