होम / Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस की बड़ी कामयाबी! वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, जानें खबर

Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस की बड़ी कामयाबी! वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, जानें खबर

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),Prayagraj News: अगर आप अपनी कार या बाइक कहीं भी लापरवाही से पार्क करके चले जाते है तो ये आदत आपको बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है। प्रयागराज के गंगा नगर ज़ोन में 5 ऐसे ही इंटर स्टेट वाहन चोर पकड़े गए है जो सुन सान इलाको की रेकीं करके बड़े बड़े वाहनों पर हाथ साफ कर देते है। लॉक गाड़ियों को खोलने के लिए इन लोगो के पास अलग ही टेक्निक है। DCP गंगा नगर अभिषेक भारती की टीम इस तरह के इंटर स्टेट गैंग की तलाश में थी DCP ने इन शातिर वाहन चोरों को पकड़ने के लिए SOG और नवाबगंज पुलिस को लगाया था।

4 अन्य साथियों के साथ पुलिस ने दबोचा

जेल से छूटने के बाद कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा पर पुलिस पहले से ही नज़र रख रही थी और उसके फोन की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही थी। गैंग लीडर अपने चोर सादस्यो के साथ मिल कर जैसे ही एक जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुँचा तभी पहले से घात लगाए बैठी पुलिस ने उसको और उसके 4 अन्य साथियों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग जगहों से चोरी की गई 3 बुलेरो,2 स्कार्पियो,1 अप्पे,1 बाइक, सहित कई सामान बरामद कर लिया।

अलग-अलग इलाको से करते थे चोरी

प्रयगराज के नवाब गंज का रहने वाला कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जो कई मामलों में जेल में बन्द था जेल से छूटने के बाद इसने इलाके के ही अंकित, अभि पासी,शनि कुमार,और उमेश चन्द्र गुप्ता को साथ लेकर खुद का एक गैंग बना लिया, गैंग बनाने के बाद  ये लोग अलग-अलग इलाको व बाज़ारो में पहले रेकीं करते थे उसके बाद सही मौका देख कर गाड़ियों का लॉक खोल कर उसे चुरा लेते थे।

ALSO READ: Kanwar Yatra 2024: हरिद्वार में मस्जिदो-मजारों के आगे लगे पर्दे, बवाल के बाद प्रशासन ने दिया बड़ा आदेश

चोरी किए गए वाहनों का ये लोग हुलिया सहित चेचिस नम्बर भी बदल देते थे, ताकि पुलिस ट्रेस न कर पाएं हालांकि DCP अभिषेक भारती ने इस गैंग की गतिविधियों पर पहले से नज़र रखी थी जिससे ये सभी लोग रंगे हाथ पकड़े गए। पकड़े गए सभी पाँचो अभियुक्तों पर पहले से ही गंभीर धराओ में मुक़दमे दर्ज है। DCP अभिषेक भारती ने बताया की इनके पकड़े जांने के बाद चोरी की कई वारदाते भी खुली है।

ALSO READ: UP Weather Today: कई जिलों में उमस ने छुड़ाया पसीना, जानिए कब बदलेगा मौसम का मिजाज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox