Prayagraj News
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh) । यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने यहां प्रदीप पांडेय के परिजनों से मुलाकात की। प्रदीप पांडेय की बीतें दिनों गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिस वक्त ब्रजेश पाठक वहां पहुंचे थे, उस वक्त सपा सपा नेता संदीप यादव भी वहीं थे। संदीप को देखते ब्रजेश पाठक को गुस्सा आ गया। डिप्टी सीएम ने परिजनों से उनका हाल पूंछा कि क्या आपकी सुनवाई नहीं हो रही है। क्या सरकार आपका साथ नहीं दे रही है? हम कार्रवाई कर रहे हैं। फिर राजनीति क्यों करनी…?
सपा नेता की तरफ इशारा करते हुए बोले- इनका सहारा क्यों लेना? प्रदर्शन और आत्मदाह का प्रयास करना सरासर गलत है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को प्रयागराज दौरे पर थे। वो केपी कॉलेज में योग शिविर कार्यक्रम से लौटकर सर्किट हाउस पहुंचे थे। वहां सपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतक प्रदीप पांडेय के साले सौरभ त्रिपाठी भी खड़े थे। साथ में मृतक की पत्नी भी मौजूद थीं। डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा, मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजा की मांग की। अस्पताल मालिक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
डिप्टी सीएम ने आश्वासन तो दिया लेकिन उनकी नाराजगी भी साफ दिखाई दी। उन्होंने मृतक की पत्नी से कहा, “आप मेरी बहन जैसी हैं। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, सरकार आपके साथ न्याय करेगी।
19 अक्टूबर को बमरौली में रहने वाले प्रदीप पांडेय को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से उनकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच की गई। जिसमें ग्लोबल अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया। मगर कोई बड़ी गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद सौरभ त्रिपाठी ने सपा नेता संदीप यादव व अन्य सपा कार्यकर्ताओं के साथ CMO आफिस पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था। इसकी सूचना डिप्टी सीएम तक पहुंची थी। सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि हमने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हमें उन पर भरोसा है।