Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी के बाद प्रयागराज के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने 1295 करोड़ रुपये की 284 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जय जय श्रीराम और शंखों की गूंज के बीच मुख्यमंत्री ने सबसे पहले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर चेक और पीएम आवास की चाभी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने तीन योजनाओं के 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिए। फिर महाकुंभ 2025 का रोडमैप तय किया। दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी मौजूद रहे।
योगी ने बताई प्रयागराज की महिमा
सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रयागराज की धरती को नमन करते हुए तीर्थराज की महिमा बताते हुए की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ विश्व भर में विख्यात है। इस धरती को मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती और लेटे हुए हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त है। यहां महर्षि भरद्वाज का आश्रम है। उन्होंने 2025 प्रयागराज कुंभ का 2019 के कुंभ से भी ज्यादा भव्य और दिव्य आयोजन की बात कही।
उन्होंने कहा कि 1295 करोड़ की परियोजनाओं के लोकापर्ण और शिलान्यास से प्रयागराज की जनता का जीवन और भी खुशहाल होगा। यह सरकार आम जनता का जीवन स्तर उठाने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। इसके पहले प्रदेश और केंद्र में सरकारें थी लेकिन तब क्या था और आज जब भाजपा की सरकार आई है तो गरीब को आवास, पेयजल, भोजन समेत तमाम योजनाओं को पूरी ईमानदारी से उपलब्ध कराया जा रहा है।
जयश्रीराम के जयघोष के साथ खत्म किया संबोधन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में माफिया विकास कार्य में बैरियर बनते थे, लेकिन अब माफिया जेल में है या यूपी छोड़कर भाग गए हैं। उनकी संपत्तियों को जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। यह गरीबों की सरकार है। उन्होंने प्रयागराज को विकास के पथ पर लगातार आगे ले जाने की बात कहते हुए जय श्रीराम के नारे से संबोधन खत्म किया। यहां से मुख्यमंत्री कुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण सभागार (आइट्रिपल सी) पहुंचे। वहां मुख्य सचिव और डीजीपी समेत आला अधिकारियों की मौजूदगी में कुंभ मेले के लिए हो रही तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिया गया।
नंदी और केशव ने भी रखी अपनी बात
यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद में लड़कियों की रोक बिलकुल सही कदम, बरेली के मौलाना ने कही यह बात, भाजपा प्रवक्ता ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: ‘मैं 2024 का चुनाव कन्नौज से लड़ूंगा’; अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, जानिए क्या बोली भाजपा?
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…