इंडिया न्यजू, लखनऊ:
Pregnant In Sitapur Gave Birth To children In The Open सितापुर के सिधौली से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। वहां पर एक गर्भवती ने खुले में बच्चें को जन्म दिया। उसे सीएचसी में इलाज नहीं मिला और बाद में आने को बोल दिया गया। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों से बार बार प्रसव पीड़ा की बात कही जा रही थी पर डाक्टरों ने एक न सुनी।
परिजनों का कहना है कि डाक्टरों ने बाद में आने को कह दिया। इस पर महिला जब अस्पताल से बाहर निकली तो उससे चला नहीं जा रहा था और वह खुले में ही जमीन पर बैठ गई और वहीं प्रसव की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस पर आस पास मौजूद महिलाओं ने घेरा बनाकर प्रसव में सहयोग किया। रेनू ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसको लेकर अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन स्वास्थ्य कर्मी जच्चा बच्चा को स्ट्रेचर से उठाकर अस्पताल के अंदर ले गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाहर खुले में प्रसव होने का मामला संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हम इसकी जांच करा रहे हैं। किसके स्तर से लापरवाही हुई। जिसे दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।