Prayagraj
इंडिया न्यूज,प्रयागराज (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 2023 को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तैयारियां को युद्ध स्तर पर करने में जुटा हुआ हैं। माघ मेला 2023 को लेकर हर विभाग ने अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में आज साधु संतो को मेला क्षेत्र में भूमि आवंटित की जाएगी। सबसे पहले भूमि दंडी स्वामी नगर और दंडी बाड़ा मार्ग में आवंटित की जाएगी। इसके बाद अन्य संस्थाओं को भूमि आवंटित की जाएगी। माघ मेले के लिए फोर्स की आमद भी शुरू हो गई. पहली खेप में 50 पुलिसकर्मी मेला ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार करने का निर्देश
माघ मेला क्षेत्र में बनाए गए पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की है। बैठक के दौरान माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी तरीके की दिक्कत ना होने पाए। इसमें पुलिस की भूमिका को लेकर भी जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए हैं। वहीं सुरक्षा में किसी तरीके की चूक ना होने पाए इसको लेकर पुलिस महकमा भी एलर्ट मोड पर है। पहली खेप में 50 पुलिसकर्मी मेला ड्यूटी के लिए पहुंच गए हैं।
श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ बेहतर सुविधा का प्रयास
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि माघ मेला सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप सुरक्षित रहे। इसके लिए पुलिस की तरफ से किए जाने वाले सभी जरूरी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। मेला क्षेत्र में इस बार 13 की जगह 14 पुलिस थाने बनाए जाएंगे। मेला क्षेत्र में जरूरत के अनुसार पुलिसकर्मियों की तैनाती समय से हो जाए। माघ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों के आचरण और व्यवहार कुशल रहने पर भी चर्चा हुई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ ही बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए पुलिस की तरफ से सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें जल पुलिस की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही जल पुलिस की टीम को सक्रिय और फैसिलिटेड करने के लिए भी विचार विमर्श किया गया है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हमारी मंशा है कि तीर्थराज प्रयागराज में आगामी माघ मेले में किसी भी श्रद्धालु को किसी तरीके की असुविधा ना होने पाए। इसके लिए पुलिस महकमा अपनी तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा कि माघ मेला सुरक्षित हो, इसके लिए पुलिस आज से अपने कार्यों में युद्ध स्तर से जुट जाएगी।
मेला प्रशासन ने सेक्टर 4 और 5 में संतो को जमीन किया आवंटित
प्रयागराज संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में शिविर के लिए आज मेला प्रशासन द्वारा भूमि आवंटन शुरू हो चुका है। परंपरा के अनुसार सबसे पहले डंडी सन्यासियों को भूमि का आवंटन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को दंडी नगर बसाने के लिए मेला प्रशासन ने सेक्टर चार और पांच में 129 स्थान धारियों को जमीन आवंटित किया गया।
20 दिसंबर तक मेला कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य
माघ मेला 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। मेला प्रशासन ने सभी विभागों के कार्यों को पूरा करने के लिए 20 दिसंबर निर्धारित किया है। वहीं संतों का कहना है कि अभी तक मेला क्षेत्र में ना तो सेक्टर कार्यालय बन पाए हैं। ना ही एक भी पांटून पुलों का निर्माण हो पाया है। मेला प्रशासन भूमि तो आवंटित कर दिया है। लेकिन शिविरों की स्थापना कैसे होगी, इसका जवाब किसी जिम्मेदार अधिकारी के पास नहीं है।