इंडिया न्यूज, गोरखपुर: Prime Minister Jan Aushadhi Kendra : मरीजों को सस्ती दवाईयां मिले इसके लिए सरकार ने जेनरिक दवाईयां लिखने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद डाक्टर अपनी मनमर्जी की ब्रांडेड दवाईयां लिख रहे हैं। यह दवाएं मेडिकल स्टोरों पर महंगे दाम में मिलती हैं। वहीं जेनरिक (सस्ती दवाएं) जो जन औषधि केंद्रों पर मिलती हैं। इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाएं बाजार से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं।
जो दवाएं अस्पताल में न हों, वे सस्ते में रोगियों को उपलब्ध हो सकें, इसके लिए जगह- जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए। डॉक्टरों को जेनरिक लिखने का निर्देश दिया गया। लेकिन वे कंपनियों के दबाव में ब्रांडेड दवाएं ही लिख रहे हैं। इससे जन औषधि केंद्रों की दवाएं लगातार एक्सपायर हो रही हैं और ये केंद्र बंद होते जा रहे हैं। एक साल के अंदर जिले में सात केंद्र बंद हो गए।
यह भी पढ़ेंः 198 रुपये कम हुए कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने देने होंगे उपभोक्ताओं को