होम / फिल्म काली के पोस्टर विवाद में निर्माता पर दर्ज हुआ मुकदमा

फिल्म काली के पोस्टर विवाद में निर्माता पर दर्ज हुआ मुकदमा

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। फिल्म काली की निर्माता लीना मणी मेकलाई के खिलाफ हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद वकील प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक मूल रूप से उन्नाव के पडरी कला निवासी प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी की सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल रहा है। पोस्टर फिल्म काली का है। जिसमें काली देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।

लोगों में पोस्टर को लेकर आक्रोश

सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। जानकारी की गई तो पाया गया कि लीना मणी मेकलाई जो कि फिल्म निर्माता है। उनके द्वारा फिल्म काली का निर्माण किया गया है। इस फिल्म के प्रमुख पोस्टर के रूप में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इनका कृत्य वर्ग विशेष धर्म का अपमान करने वाला आपराधिक कृत्य है। डीसीपी मध्य के मुताबिक शुक्ला की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः टीना डाबी के बाद अब अतहर भी करेंगे निकाह, जाने कौन बनने वाली आईएएस अफसर की दुल्हन

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox