इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Agneepath Scheme Protest)। गोरखपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का विरोध अग्निपथ योजना के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा है। गोरखपुर जिले के पीपीगंज में शुक्रवार को रेलवे परिसर में खड़ी कैंपिंग कोच और स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने एक रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ किया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात हो गई। मौके से सभी छात्र फरार होकर भगवानपुर की तरफ निकल गए। मौके पर पीपीगंज पुलिस और चिलुआताल पुलिस प्रशासन मौजूद है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरुवार को भी युवाओं ने जुलूस निकालकर जैतपुर चौराहे पर प्रदर्शन किया था। रोजगार रथ के तहत सरकार ने सेना में भर्ती करने की योजना बनाई। जिसमें छह माह की ट्रेनिंग तथा साढ़े तीन साल की नौकरी के विरोध में खजनी से गोरखपुर जाते समय सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। जैतपुर चौराहे को जाम कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची गीडा पुलिस ने आग बुझाकर जाम खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने गुरुवार को भी अग्निपथ वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ पर तीसरे दिन भी बवाल, बिहार में ट्रेने फूंकीं, बल्लबगढ़ और बलिया में भी आक्रोश