इंडिया न्यूज, गाजीपुर (Agnipath Protest)। सेना भर्ती के अग्निपथ योजना के विरोध में आज लगातार दूसरे दिन गाजीपुर जिले से बवाल की खबर सामने आई है। युवाओं ने शहर में कई स्थानों प्रदर्शन और हंगामा किया। बंजारीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की सुरक्षा में ट्रेन आगे गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना की गई। इधर ट्रेन में सवार यात्रियों की धुकधुकी बढ़ गई थी। ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जमानियां रेलवे स्टेशन पर और मालगाड़ी पर पथराव की घटना को शांत कराने के साथ धर-पकड़ कर ही रही थी कि दूसरे नगर कोतवाली के बंजारीपुर गांव के पास करीब 50 से 60 की संख्या में युवक एकत्र हो गए और अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और समझाने- बुझाने में जुट गई। उपद्रव को देख पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से 15 से 20 युवाओं को हिरासत में ले लिया। इधर बक्सुपुर में एकत्र करीब 80 से 100 युवाओं को एसपी रामबदन सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ के विरुद्ध कांग्रेस का सत्याग्रह आज, बिहार में 718 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार