इंडिया न्यूज,प्रयागराज
Churning of VHP : देश में हिंदुओं की हत्या और उन पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने कमर कस ली है। प्रयागराज के सहसों में शिवाजी इंटर कॉलेज में 23 और 24 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की एक अहम बैठक करने जा रहा है। यहां हिंदुओं की रक्षा और परिषद के सेवा कार्यों को विस्तार दिया जाएगा। विहिप के प्रांत मंत्री मुकेश ने बताया कि प्रत्येक तीन वर्ष पर हितचिंतक जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है। पिछले अभियान मे करीब डेढ़ लाख लोगों को जोड़ा गया था इस बार पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। (Churning of VHP )
मुकेश ने बताया कि प्रयागराज में होने वाली प्रांतीय बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र भी शामिल होंगे। प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, वाराणसी भदोही, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र अमेठी से भी लोग आएंगे। जिन पांच लाख लोगों को जोड़ा जाएगा, उनसे 20 रुपए का सहयोग भी लिया जाएगा। इससे संगठन की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर पूर्वज पहचानो अभियान भी चल रहा है। इसमें कार्यकर्ता लोगों को अपने पुरखों के संस्कारों को याद कराते हैं राष्ट्रीयता के भाव जगाते हैं।
(Churning of VHP )
यह भी पढ़ेंः Shinzo Abe shot : नारा शहर में भाषण के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारी