होम / सिद्धू मूसेवाला मर्डर में पुलिस ने केकड़ा समेत आठ को दबोचा

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में पुलिस ने केकड़ा समेत आठ को दबोचा

• LAST UPDATED : June 7, 2022

इंडिया न्यूज, Punjab Latest News : पंजाब पुलिस ने मंगलवार को प्रसिद्ध पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में रेकी करने व निशानेबाजों को शरण देने के मामले में केकड़ा समेत आठ लोगों को दबोचा है। बता दें 29 मई को पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

पंजाब पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें हरियाणा के सिरसा निवासी संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, फरीदकोट के धाईपई निवासी मनप्रीत भाऊ, अमृतसर के गांव डोडे कलसिया के सरज मिंटू, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, हरियाणा के सोनीपत के गांव रेवली के मोनू डागर, हरियाणा के फतेहाबाद के पवन बिश्नोई और नसीब शामिल है।

एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने कहा, “केकड़ा ने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के निर्देश पर खुद को सिद्धू मूसेवाला का प्रशंसक के रूप में बताया था। उसने सेल्फी भी क्लिक की थी। वह हत्या से कुछ मिनट पहले अपना घर छोड़ रहा था। केकड़ा ने शूटरों को सिद्धू मूसेवाला से सभी इनपुट साझा किए थे।

यह भी पढ़ेंः एटा में मासूम बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जनवरी से सिद्धू मूसेवाला कर रहे थे रेकी

एडीजीपी ने आगे कहा कि पांचवें आरोपी प्रभदीप सिद्धू ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी। उनके माध्यम से मूसेवाला के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी की थी, जबकि मोनू डागर ने दो निशानेबाज उपलब्ध कराए थे। बरार के निर्देश पर इस हत्या को अंजाम देने के लिए निशानेबाजों की टीम को इकट्ठा करने में मदद की।

यह भी पढ़ेंः एटा में डीजे बंद होने पर बरातियों ने जमकर किया उत्पाद, बाइक व शीशे तोड़े

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox