होम / Rae Bareli  News: भारत सरकार की मदद से विदेश में फंसा युवक लौटा, मानव तस्करी का लगाया आरोप

Rae Bareli  News: भारत सरकार की मदद से विदेश में फंसा युवक लौटा, मानव तस्करी का लगाया आरोप

• LAST UPDATED : August 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Shivprasad Yadav, Rae Bareli  News: रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के कमलापुर निवासी दीप मिश्रा ने एसपी व एलआईयू को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है, पीड़ित का आरोप है कि वह मेडिकल कंपनी में नौकरी के सिलसिले में अकेला गया था जहाँ उसका पासपोर्ट छीन लिया गया। यही नही उसको चीन के लोगों को बेचने की कोशिश भी की गई। वह किसी तरह बचकर वापस रायबरेली आया है।

क्या है पूरा मामला

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के कमलापुर निवासी दीप मिश्रा के मुताबिक, वह एक मेडिकल कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी की ओर से दिए गए टूरिस्ट वीजा पर वह 11 जुलाई को अंगोला के लिए रवाना हुआ था और 12 जुलाई को वहां पहुंचा। अंगोला में उसे चीनी लोगों के हाथों बेचने का प्रयास किया गया। उसका जबरन पासपोर्ट छीन लिया गया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी गई।

पीड़ित का आरोप है कि मेडिकल कंपनी के अधिकारियों ने ही टूरिस्ट वीजा देकर उसे अंगोला भेजा और वहां पर उसे बेचने का प्रयास किया। किसी तरह वह उन लोगों के चंगुल से छूटकर भारत लौटा। युवक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने एलआईयू के अधिकारियों को प्रकरण की जांच सौपी है।

आरोपी ने कार्रवाई की मांग की

दीप के मुताबिक, उसके पास एलआईयू के अधिकारियों का मोबाइल नंबर था। उसने ट्रू-कॉलर के जरिए एलआईयू के अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। भारत सरकार व अधिकारियों की मदद से वह 14 जुलाई को सकुशल भारत लौट पाया। दीप की मानें तो जिस कंपनी में वह काम करता है उसी के अधिकारियों ने चीनी लोगों से उसे बेचने का प्रयास किया। उसे टूरिस्ट वीजा पर अंगोला भेजा इसलिए वह कोई क्लेम भी नहीं कर सकता है। हालांकि दीप मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर प्रकरण की जांच करके कार्रवाई की मांग की।

Also Read: JNU News: केंद्रीय राज्य मंत्री बोले- CM के नेतृत्व में एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पार करेगा यूपी, विकास के नए कीर्तिमान रच…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox