RaeBareli
इंडिया न्यूज, रायबरेली (Uttar Pradesh)। रायबरेली के सेहगों पश्चिम गांव में हुए अतुल हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अतुल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने की थी। पत्नी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव एक दिन तक बेडरूम में रखा। मौका पाकर उसे शव को घर के बाहर फेंक दिया और भीतर आकर सो गई। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है।
16 दिसंबर की सुबह मिला था शव
दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगों पश्चिम गांव निवासी अतुल (35 साल) 14 दिसंबर की शाम 6:30 बजे से लापता था। 15 दिसंबर को पत्नी ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। 16 दिसंबर की सुबह अतुल की भाभी सुनीता जानवरों को चारा देने के लिए निकली तो उन्होंने देखा कि अतुल का शव घर के बाहर पड़ा है। जबकि गेट बंद है। उन्होंने मृतक की पत्नी अन्नू को आवाज लगाई। अतुल के शरीर पर चोट के निशान थे। नाक पर खून लगा था।
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की। टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद ली। साथ ही पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ भी शुरू की। पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आए उसके बाद पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए।
पत्नी बोली- नशे में मारता पीटता था
पत्नी अनु ने खुलासा किया कि उसने ही अपने पति अतुल की हत्या की है। बताया कि पति अतुल नशे की हालत में मारता पीटता था। जिससे तंग आकर उसने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पति को मार कर अपने बेडरूम में रखा। उसको 1 दिन बाद देर रात बच्चों को खाना खिलाने के बाद घसीट कर घर के दरवाजे पर फेंक दिया और भीतर जोकर सो गई। इस गुनाह को पत्नी ने स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: दो सिपाही निकले चोर, थाने के बाहर खड़ी कार के पुर्जे बेच डाले, सीओ ने भेजी गोपनीय रिपोर्ट