इंडिया न्यूज, देवरिया (Agneepath Scheme Protest)। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने देवरिया में रेलपथ को जाम कर दिया। शुक्रवार को युवाओं का हुजूम जिला मुख्यालय पर उमड़ पड़ा। युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची। युवाओं के मान मनोबल में अफसर जुटे रहे लेकिन युवा अपनी जिद पर अड़े रहे। इसको लेकर काफी देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
धीरे-धीरे सैकड़ों की तादात में युवा पहुंच गए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगाने लगे। इसके बाद युवाओं का हुजूम नारेबाजी करते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया, जहां पर पुलिस ने युवाओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन संख्या अधिक होने के कारण सैकड़ों की संख्या में युवा रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश कर गए। रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस इन को हटाने का प्रयास करती रही। संख्या अधिक होने से पुलिस के जवान मूक दर्शक बने गए।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ पर तीसरे दिन भी बवाल, बिहार में ट्रेने फूंकीं, बल्लबगढ़ और बलिया में भी आक्रोश