होम / Railway Is Going To Install Journal Coaches : 10 ट्रेनों में जर्नल कोच लगाने जा रहा है नॉर्दन रेलवे

Railway Is Going To Install Journal Coaches : 10 ट्रेनों में जर्नल कोच लगाने जा रहा है नॉर्दन रेलवे

• LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Railway Is Going To Install Journal Coaches वाराणसी, बरेली, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री सस्ते किराए में सफर कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन 10 दिसंबर से अपनी 10 प्रमुख ट्रेनों में जनरल टिकट से यात्रा की सुविधा शुरू करने जा रहा है। ऐसे में अब यात्रियों को अचानक यात्रा करने के लिए रेल आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।


कारोना काल में निरस्त हुई थी सभी ट्रेन Railway Is Going To Install Journal Coaches

पिछले साल कोरोना के कारण संपूर्ण लाकडाउन में सभी ट्रेनें निरस्त हुईं थी। जबकि एक मई से श्रमिक स्पेशल और 13 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत हुई। पिछले साल जून में रेलवे ने क्लोन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की। इन ट्रेनों में जनरल क्लास की जगह सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू किया गया।

कोरोना के कारण अधिक भीड़ न हो इसके लिए रेलवे ने जनरल क्लास का सफर अब तक बंद कर रखा था। एक दिसंबर से रेलवे ने पदमावत और अयोध्या फैजाबाद एक्सप्रेस व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन बंद कर दिया।

इंटरसिटी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल क्लास के सफर की अनुमति Railway Is Going To Install Journal Coaches

वहीं इंटरसिटी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल क्लास के सफर की अनुमति दे दी। रेलवे प्रशासन ने 15 नवंबर से सभी ट्रेनों के नंबर के आगे से शून्य को हटा दिया। अब यह ट्रेनें नियमित हो गईं। हालांकि सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन अब तक लागू होने से यात्रियों को 15 रुपये प्रति टिकट अधिक किराया देना पड़ रहा है। उत्तर रेलवे प्रशासन ने 10 दिसंबर से 10 जोड़ी ट्रेनों में जनरल क्लास का टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति दी है।

 


इन ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट Railway Is Going To Install Journal Coaches

गोमती एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस पदमावत एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज संगम, ऊंचाहार एक्सप्रेस, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, वाराणसी शटल सेवा, नौचंदी एक्सप्रेस में जनरल क्लास के टिकट लेकर सफर कर सकेंगे।

खोले गए यूटीएस टिकट काउंटर Railway Is Going To Install Journal Coaches

इन ट्रेनों के जनरल टिकट के लिए रेलवे ने अपने यूटीएस टिकट काउंटर खोल दिए हैं। साथ ही मंगलवार को चारबाग स्टेशन की बंद पड़ी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को भी शुरू कर दिया गया है।

Also Read : Jitendra Narayan Spoke To Wasim Rizvi : वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण बन बोले-बड़ी संख्या में मुसलमान मतांतरण को तैयार

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox