होम / Railway News : गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन अब हर रोज चलेगी

Railway News : गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन अब हर रोज चलेगी

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर

Railway News : रेलवे की ओर से गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन अब हर रोज चलेगी। इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 8 अगस्त से और गोमतीनगर से 9 अगस्त से रोजाना होगा। वहीं, बिलासपुर के सिंहपुर स्टेशन के बुढ़ार-शहडोल पर डबल रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसकी वजह से रेलवे ने इस रूट पर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है। (Railway News)

ट्रेन नंबर 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 8 अगस्त से प्रतिदिन गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान कर पीपीगंज से 13.17 बजे, कैम्पियरगंज से 13.32 बजे, आनन्दनगर से 13.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 14.22 बजे, शोहरतगढ़ से 14.50 बजे, बढ़नी से 15.37 बजे, तुलसीपुर से 16.10 बजे, झारखण्डी से 16.35 बजे, बलरामपुर से 16.50 बजे, गोंडा से 17.55 बजे, करनैलगंज से 18.23 बजे, जरवल रोड से 18.40 बजे बुढ़वल से 19.00 बजे और बाराबंकी से 19.58 बजे छूटकर गोमतीनगर 20.45 बजे पहुंचेगी।

गोमतीनगर से यह होगी टाइमिंग (Railway News)

इसी तरह ट्रेन नंबर 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 9 अगस्त से प्रतिदिन गोमतीनगर से 06.10 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 06.52 बजे, बुढ़वल से 07.18 बजे, जरवल रोड से 07.37 बजे, करनैलगंज से 07.55 बजे, गोंडा से 08.35 बजे, बलरामपुर से 09.23 बजे, झारखण्डी से 09.32 बजे, तुलसीपुर से 10.02 बजे, बढ़नी से 10.35 बजे, शोहरतगढ़ से 10.59 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.38 बजे, आनन्दनगर से 12.37 बजे, कैम्पियरगंज से 12.49 बजे और पीपीगंज से 13.12 बजे छूटकर गोरखपुर 14.30 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल (Railway News)

  • दुर्ग से 22 जुलाई को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • नौतनवा से 24 जुलाई को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • बरौनी से 21 से 23 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • गोंदिया से 22 से 24 जुलाई तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

(Railway News)

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक आज, डेपसांग और डेमचोक मुद्दे पर चर्चा संभव

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox