इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Railway route will be disrupted रेल संचालन व्यवस्था को अपडेट करने के लिए इंटरलालिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन रविवार को प्रभावित होगा। इसमें बरेली होकर लखनऊ आने वाली ट्रेनों का संचालन रविवार को प्रभावित रहेगा। राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। वहीं कानपुर में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के चलते आगरा इंटरसिटी 11 से 13 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
बरेली में अंडरपास के निर्माण के कारण नई दिल्ली से रविवार को चलने वाली ट्रेन 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर होकर लखनऊ आएगी। इसी तरह जम्मूतवी से शनिवार रात रवाना होने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस को सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर के रास्ते लखनऊ की ओर रवाना किया जाएगा।
रविवार को सिंगरौली से लखनऊ आकर टनकपुर जाने वाली 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस और टनकपुर से रविवार को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते चलेगी। रविवार को ही ट्रेन 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस और 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस शाहजहांपुर से पीलीभीत होकर बरेली की ओर प्रस्थान करेगी।
Also Read : Ninth Girl hanged on Mother’s Scolding in Agra : मां की डांट पर नौ वीं छात्रा ने लगाई फांसी