India News (इंडिया न्यूज), Jai Shukla, Lucknow : बीते दिनों राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में औसत से काफी कम बारिश होने की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ा दी थी। किसानों को अपनी धान की फसल की सिंचाई के लिए निजी साधनों का प्रयोग करना पड़ा था। जिसमें अच्छा खासा खर्च होने से किसान काफी निराश दिखाई दे रहा था। वहीं आज राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में सुबह से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
आपको बता दें बीते दिनों औसत से कम बारिश होने की वजह से लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र का किसान काफी परेशान दिखाई दे रहा था। क्योंकि धान की फसल का सीजन चल रहा है और ऐसे में कम बारिश होने से किसानों को निजी संसाधनों से खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है। जो किसानों के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। ऐसे में आज हुई बरसात ने किसानों को काफी राहत देने का काम किया।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चेतावनी भी जारी की है। कोई भी व्यक्ति बारिश के समय पेड़ और लोहे के एंगल के नीचे ना खड़े हो। साथ ही साथ आकाशीय बिजली से बचने के लिए सावधानियां बरतें।
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र निगोहा के किसान आनंद मोहन बताते हैं कि बीते दिनों धान की रोपाई के समय कम बारिश होने से निजी नलकूप का सहारा लेना पड़ा था। जिसमें ₹200 प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना पड़ा। 4 बीघे धान की फसल तैयार करने के लिए 50 से ₹55 हजार का खर्च हो गए। अब ऐसे में आज बारिश ने थोड़ी उम्मीद जरुर जगाई है। अगर आने वाले समय में भी ऐसे ही बारिश ने साथ दिया तो सिंचाई के खर्चे से किसान बच जाएगा।