इंडिया न्यूज, वाराणसी: raining heavily in Purvanchal of UP : मानसून पूर्वांचल में सक्रियता के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। वाराणसी सहित पड़ोसी जिलों में झमाझम बरसात का दौर जारी है। बादलों की आवाजाही शुरू होने के बाद वातावरण में नमी का स्तर बढ़ते ही लोकल हीटिंग के बाद बूंदाबांदी का दौर शुरू हो जा रहा है।
इस लिहाज से मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि मानसून भले ही सप्ताह भर की देरी से आया है लेकिन पर्याप्त सक्रियता मानसून की नजर आ रही है। बारिश के बाद तापमान में भी कमी का दौर शुरू हो रहा है और लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है। शनिवार की सुबह से ही रिमझिम बरसात की शुरूआत हुई तो दिन चढ़ने तक यही क्रम बरकरार रहा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 78 फीसद और न्यूनतम 66 फीसद दर्ज की गई। जबकि मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पूर्वांचल में बादलों की आवाजाही का रुख बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग की ओर से इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का संकेत है। जबकि दो दिनों के बाद बादलों की सक्रियता बूंदाबांदी और बारिश कराने का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है।
यह भी पढ़ेंः सरकार के निर्देश के बाद भी मनमर्जी की ब्रांडेड दवाईयां लिख रहे डाक्टर