India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News: हजारों की आबादी से जुड़ी रायपुर रोड की खस्ताहालत है। वहीं लगातार होने वाली बारिश के कारण सड़क की हालत और बिगड़ गई है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। क्षेत्रवासियों की बार-बार मांग के बावजूद सड़क पर कोई कार्य तक नहीं किया जा रहा है। जबकि, यह मार्ग जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने का वैकल्पिक मार्ग है और यही राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का रास्ता भी है।
सर्वे चौक से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक तक करीब 6 किलोमीटर लंबी रायपुर रोड उपेक्षा का शिकार हो रही है। कहीं निर्माण कार्य के चलते सड़क बदहाल है तो कहीं विभाग की लापरवाही के चलते स्थिति हद से ज्यादा खराब है। खासकर चूना भट्ठा और रायपुर थाने के बाहर की सड़क हमेशा खस्ताहाल मिलती है। मानसून के चलते तो यह पूरी सड़क लगभग उखड़ चुकी है।
कहीं गड्ढे परेशान कर रहे हैं तो किसी हिस्से में कीचड़ और बजरी पसरी पडी है। इस मार्ग पर 4 माह से पैचवर्क तक की जहमत नहीं उठाई गई, जिससे क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश है। पूर्व पार्षद विनय कोहली का कहना है कि वर्षाकाल में रायपुर रोड की हालत बेहद खराब रहती है, लेकिन साल के अन्य समय में भी सड़क की दुर्दशा यही रहती है। सर्वे चौक से ही यह सड़क के गड्ढे राहगीरों को दर्द देने लगते हैं।
यह मार्ग हजारों व्यक्तियों की आवाजाही का मार्ग है और क्षेत्रवासियों को भी यहां से आवाजाही में दिक्कतें पेश आती हैं। बीते जून में रायपुर मार्ग पर कहीं-कहीं पैचवर्क किया गया था, लेकिन वह पहली बरसात में ही उखड़ गया। तब से अब तक सड़क की स्थिति और दयनीय हो गई है और वाहन सवारों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…