इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Rajnath & Gadkari will Give Gift to Lucknow and Prayagraj : यूपी में केंद्र सरकार द्वारा सौगातों की बारिश की जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकार्पण कार्य़क्रम और शिलान्यास की झड़ी लगी है। इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में जनता योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। राजनाथ सिंह लखनऊ के मुंशीपुलिया चौराहे से पॉलिटेक्निक तक फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास, खुर्रमनगर फ्लाईओवर निर्माण और मड़ियांव से आईआईएम क्रासिंग तक फ्लाईओवर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। (Rajnath & Gadkari will Give Gift to Lucknow and Prayagraj)
इसके अलावा लखनऊ-हरदोई रोड चार लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही सर्वोदयनगर और बिराहिमपुर पुल का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे की नींव भी रखी जाएगी। एक्सप्रेस-वे में थ्रीडी ऑटोमेटेड मशीन गाइडेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि मुख्य कार्यक्रम कानपुर में किया जाएगा। केंद्र सरकार ने 1935.34 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
आज केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इलाहाबाद के लोगों को पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने जा रहे हैं। मंत्री गडकरी शृंगवेरपुर धाम में इनररिंग रोड और रामवन गमन मार्ग समेत कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन सड़क परियोजनाओं के निर्माण से यूपी में आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। (Rajnath & Gadkari will Give Gift to Lucknow and Prayagraj)
रीवा रोड पर पालपुर से महुआरी होते हुए अंदावा से सहसों तक 29.50 किमी लंबी इनररिंग रोड का निर्माण प्रथम चरण में कराया जाएगा। प्रथम चरण में इस परियोजना पर 3050 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कुंभ से पहले इनर रिंग रोड के निर्माण से कानपुर से मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना होगा। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे राहत मिलेगी।
(Rajnath & Gadkari will Give Gift to Lucknow and Prayagraj)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…