इंडिया न्यूज, lucknow : Rajya Sabha Election 2022 : कांग्रेस ने राज्य सभा चुनाव 2022 के लिए यूपी से तीन प्रत्याशियों प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला और इमरान प्रतापगढ़ी को चुना है। इन तीनों को पार्टी दूसरे राज्यों से राज्य सभा भेजने की तैयारी में है। हालात यह है कि यूपी में Congress सिर्फ दो विधायकों वाली पार्टी बन कर रह गई है। यहां से कांग्रेस किसी को राज्य सभा भेजने की स्थित में नहीं है।
यूपी विधान सभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद लोक सभा चुनाव लगातार नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार मानते हैं कि देश की सत्ता का गेट-वे उत्तर प्रदेश ही है। ऐसे हालात में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।
इसमें दो ब्राह्मण प्रमोद तिवारी और राजीव शुक्ला के साथ इमरान प्रतापगढ़ी हैं। सीधे तौर पर कहे तो कांग्रेस अपने पुराने ब्राह्मण-मुस्लिम वोट बैंक की ओर लौटने की पुरजोर तैयारी कर चुकी है। पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी को राजस्थान से टिकट दिया गया है। पूर्व सांसद राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से और इमरान प्रतापगढ़ी महाराष्ट्र के कोटे से प्रत्याशी बनाए गए हैं।
कांग्रेस की रणनीति की विशेष बात यह है कि जातीय समीकरण तो साधा गया है पर क्षेत्रीय समीकरणों को नजरअंदाज कर दिया गया है। प्रतापगढ़ जिले से दो नेता प्रत्याशी बना दिए।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत से बदतमीजी, धक्कामुक्की कर फेंकी गई स्याही
यह भी पढ़ेंः यूपी विधान सभा बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, यह बजट नहीं बंटवारा है