India News (इंडिया न्यूज़),RAKSHA BANDHAN: रक्षाबंधन आ रहा है तो बहनों के लिए तोहफा लेने में कन्फयुजन तो होगा ही। तो रखे अपनी परेशानी को साइड और इतमीनान से पढे ये आर्टीकल और एक्साइटींग गिफ्ट आइडिया से करें उन्हे खुश । इस पावन त्योहार को अपनी बहनों के साथ हंसी खुशी से बिताए रक्षाबंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई बहन के लिए महत्वपूर्ण है। ये त्योहार हर भाई बहन के बीच एक पवित्र ऱिश्ते को दर्शाता है और उनके इस खट्टे मिठे रिश्ते की नीव को और मजबुत बनाता है । इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उससे अपने लिए मान सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा का वचन मांगती है । राखी बांधने के बाद बहन अपने भाईयों से तोहफा मांगती है । ऱक्षाबेधन एक एसा त्योहार है जिसका वर्चस्व राखी से पहले ही दिखने लग जाता है कुछ बहने राखी के एक महीने पहले ही अपने भाईयों को बोलने लग जातीं ही कि “राखी आने वाली है तोहफा तैयार रखना” तो किछ पहले से ही गिफ्ट की फऱमाईस करने लगतीं हैं
गिफ्ट खरीदना तो मुश्किल होता ही है लेकिन जहां बात लड़को की आती है तो ये हम कह सकते है कि इनके लिए ये काम और भी चैलेंजिंग हो जाता है ।रक्षाबंधन इनकी परेशानी को दुगना कर देता है । लड़के सोचते ही रह जाते है कि बहन को क्या गिफ्ट दें । क्या आप भी नहीं सोच पा रहे है कि अपनी बहन को क्या दें? तो हम आपके लिए लाए है एक्साइटिंग गिफ्ट आईडियाज-
1.घडी: घडी अगर आपकी बहन घडी पहनने की शौकीन है या ऑफिस जाती है तो इससे ज्यादा अच्छा गिफ्ट और कुछ नही हो सकता
2. मेकअप: मेकअप ये बात किसी से नही छुपी है कि लडकियो को मेकअप करना कितना पसंद होता है तो इससे बहतरीन तोहफा कुछ नही हो सकता है । अगर आप उन्है ज्यादा खुश करना चाहते तो उन्हे एक्सपेंसींभ ब्रैंडेड मेकअप गिफ्ट करें
3. शॅापिंग: कपडे शॅापिंग एक एसी एक्टीभिटी है जो हर लडकी को खुश कर सकती तो आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को कपडे दिला सकतें हैं
4. ज्वेलरी: ज्वेलरी लडकिया जितना ही मेकअप, धडी और कपडे पसंद करतीं है उतना ही वो ज्वेलरी की शौकीन होतीं है
5. स्मार्टवाच: स्मार्टवाच आजकल के टाईम में हर युवा स्मार्टवाच के सपने देखता है चाहे लडका हो या लडकी तो आप भी अपनी बहन को इस रक्षाबंधन पर स्मार्टवाच गिफ्ट कर सकते हैं
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…