इंडिया न्यूज, नैनीताल (Uttarakhand)। नैनीताल में बुधवार की रात श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित हो रही रामलीला के तीसरे दिन रामलीला मैदान से भगवान राम की बरात धूमधाम से निकाली गई। रामजी की बरात में बाराती जमकर लोग थिरके। कलाकारों ने और स्थानीय लोगों ने राम जी की बरात में जमकर हर्ष उल्लास से राम जी की बारात निकाली, जो पूरे बाजार में ब्राह्मण होकर राम सेवक सभा प्रांगण पहुंची। इस दौरान रामजी की बरात देखने वाले भक्तों की भीड़ रही। लोगों ने बरात में शामिल होकर खुशी मनाई।
नैनीताल में मल्लीताल की रामलीला की शुरूआत सन 1918 में राम सेवक सभा की स्थापना के साथ ही शुरू हो गयी थी। शुरूआती दौर में यह रामलीला खुले मैदान में होती थी जिसे आलू पड़ाव कहा जाता था, पर 1928 में चेतराम साह ठुलघरिया ने कमिश्नर से कह के रामलीला स्टेज की स्थापना करवाई और उसके बाद से रामलीला स्टेज में रामलीला का मंचन होने लगा।
यह भी पढ़ें- घर में सो रही महिला का कत्ल, हिरासत में लिए चार संदिग्ध