होम / Ram Mandir News: रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद PM मोदी उतारेंगे भगवान की पहली आरती, इस चीज का लगेगा भोग

Ram Mandir News: रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद PM मोदी उतारेंगे भगवान की पहली आरती, इस चीज का लगेगा भोग

• LAST UPDATED : December 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Ram Mandir News: अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदर का 22 जनवरी 2024 को धूमधाम तरीके से प्राण प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा। वहीं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की पहली आरती उतारेंगे। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के लिए विशेष भोग चढ़ाया जाएगा। भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला ननिहाल के चावल और ससुरालके मेवा का पहला भोग लगया जाएगा। जिसके लिए भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 कुंतल चावल 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। अभी तक की सबसे बड़ी चावल की खेप अयोध्या आएगी।

नेपाल से लाया जाएगा भगवान का वस्त्र

भगवान का वस्त्र नेपाल के जनकपुर से तो मेवा और फल अयोध्या लाया जा रहा है। 5 जनवरी को नेपाल से 100 थाली से सजा उपहार अयोध्या लाया जएंगा। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंचे राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि भगवान के ननिहाल से चावल का संदेश लेकर अयोध्या आया हूं। ये चावल छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से लिया गया है ये 3000 कुंतल चावल और 30 दिसंबर को चावल अयोध्या लाया जाएगा। जिसके बाद चावल को राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया जाएगा।

इतने देर का होगा शुभ मुहूर्त (Ram Mandir)

इनमें से ज्योतिषाचार्य काशी पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा चुना गया मुहूर्त सबसे सटीक माना गया है और उसी दिन रामलला की स्थापना की जाएगी। ऐसा माना जाता है कि यह शुभ क्षण केवल 84 सेकंड तक है, यानी 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।

रामलला की स्थापना के लिए थी पांच तारीख

दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तिथियों का चयन किया है। 17 से 25 जनवरी तक पांच तारीखें थीं, लेकिन ज्योतिषी पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने शुभ तारीख और समय चुना। विद्वान ज्योतिषियों के अनुसार 22 जनवरी को अनेक वर्ण त्रुटियों से रहित शुभ समय है। यह तारीख और ये मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, रोगवान और नृपवाण से मुक्त है।

ALSO READ:

UP Liquor Shops Timing: शराब प्रेमियों के लिए खुशबरी! यूपी में नए साल के मौके पर देर रात तक खुले रहेंगे ठेके   

Uttarakhand Crime: शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! बाप और बेटे ने ही कर दी भाई की हत्या, मां भी रही शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox